नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को प्रशासन को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी स्कूल को खाली करा लिया गया। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची।डिफेंस कॉलोनी में द इंडियन स्कूल के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ईमेल सुबह 10.49 बजे मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा, "स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच की जा रही है।
सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया नवंबर के महीने में भी एक ईमेल आया था लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था तो इस बार हम कोशिश कर रहे हैं, हम जांच कर रहे हैं।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope