रजवल गुप्ता
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया। इस पोस्टर में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'बेईमानों' की लिस्ट में शामिल किया गया है। पोस्टर का संदेश भी साफ है—'केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमानों पर भारी पड़ेगी।'"
बीजेपी ने आप पर लगाया फिजूल खर्च का आरोप
बीजेपी ने इस पोस्टर वॉर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने AAP पर 'फिजूल की राजनीति' का आरोप लगाया है और केजरीवाल पर सवाल खड़े किए हैं।"
"AAP मुद्दों से भटकाने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रही है। ये पोस्टर जनता को गुमराह करने की चाल है।"
दिल्ली में केजरीवाल का कांग्रेस पर निशाना
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस और AAP, जो लोकसभा चुनाव में गठबंधन की चर्चा में थीं, अब दिल्ली चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं।" "यह AAP की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। कांग्रेस को निशाना बनाकर वह दिल्ली में अपने वर्चस्व को और मजबूत करना चाहती है।" दिल्ली के नागरिक कहते हैं कि "हमें पोस्टर की नहीं, काम की राजनीति चाहिए। चुनाव में इनसे कौन बेहतर होगा, ये देखना है।"
शीना बोरा हत्या मामला : आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली विदेश जाने की इजाजत
भाजपा से रिश्ते को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, 'हम एक साथ हैं और आगे भी एक साथ मिलकर करेंगे काम'
कुशीनगर मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई पर मायावती ने उठाए सवाल, सरकार से ऐसी कार्रवाइयों पर रोक की मांग
Daily Horoscope