• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेएनयू लाठी जार्च : दिल्ली पुलिस ने मीडिया कर्मियों से मांगी मांफी

Delhi Police tenders apology to media persons - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के दौरान दो मीडिया कर्मियों पर हमला होने के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तथा पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कल (शुक्रवार) की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। मीडिया से मैं माफी मांगता हूं। हम मीडिया को उसका काम करने से रोकना नहीं चाहते थे।’’ जेएनयू के शिक्षक और छात्र, यौन उत्पीडऩ के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी की बर्खास्तगी, कुछ विभागीय प्रमुखों को हटाए जाने तथा जेएनयू में नए उपस्थिति नियमों का पालन न करने के लिए समन्वयक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों और शिक्षकों ने जैसे ही संसद भवन की तरफ बढऩा शुरू किया, दिल्ली पुलिस ने आईएनए मार्केट के पास प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज तथा पानी की बौछार शुरू कर दी। इसी भगदड़ में एक महिला पत्रकार तथा एक महिला फोटोग्राफर पर भी हमला किया गया। पत्रकार ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ उनके साथ हाथापाई तथा फोटोग्राफर ने महिला पुलिसकर्मी पर अभद्रता का मामला दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस ने बिना किसी भडक़ावे के हमला किया।

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई क्योंकि कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को प्रदर्शनकारी समझ लिया था। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। वर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस और मैं हमेशा से मीडिया को हमारे लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। हम उन्हें सूचना लेने के लिए हमेशा सहयोग करते रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुसार पुलिस की सूचना एकत्र कर रहे मीडिया कर्मियों को कोई परेशानी नहीं होने देते।’’

इस दौरान विभिन्न मीडिया संस्थानों के कर्मी घटना के विरोध में अपराह्न को दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए। वहां एकत्र मीडिया कर्मियों में से एक ने कहा, ‘‘यह कोई एक घटना नहीं है। पुलिस ने पहले भी काम कर रहे कई पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार किया है। हमें यहां बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।’’
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi Police tenders apology to media persons
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi police, media persons, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू, दिल्ली पुलिस, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved