नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। जब्त 25 किलोग्राम हेरोइन उच्च क्वालिटी की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 125 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने लखनऊ और दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इतनी बड़ी बरामदगी की पुष्टि से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने की। गिरफ्तार तस्करों के नाम चामलिंग अमोल (24) और माधव गौतम (40) हैं। इनके पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है। इस कार का इस्तेमाल मादक पदार्थों को इधर-उधर लाने ले जाने में किया जा रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चामलिंग जिला सेनापति पूर्व इंफाल और माधव गौतम पूर्वी इंफाल मणिपुर का रहने वाला है। डीसीपी स्पेशल सेल ने बताया कि इन दोनो के पास से कई मोबाइल सिमकार्ड भी मिले हैं। इन सिमकार्ड का इस्तेमाल बदल-बदल कर मादक पदार्थ तस्करी के धंधे में किया जाता था ताकि पुलिस इन तक आसानी से न पहुंच सके।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope