• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दाती महाराज पर कसता शिकंजा, दिल्ली पुलिस में एक और मामला दर्ज

Delhi Police file another case on Daatti Maharaj - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज पर दिल्ली पुलिस ने तीन करोड़ रुपए के गबन का एक और मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली के एक स्क्रैप कारोबारी ने दाती महाराज व उसके मुंहबोले बेटे पर तीन करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अपने बीमार बेटे का इलाज करवाने के लिए दाती महाराज के पास गए थे। उनकी मुलाकात दाती महाराज के मुंहबोले बेटे अभिषेक से हुई। आरोप है कि दाती महाराज ने अपनी गारंटी पर अभिषेक को तीन करोड़ रुपए दिलवा दिए। रुपए वापिस मांगने पर उनका धमकाया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, मंगोलपुरी निवासी पवन कुमार स्क्रैप का कारोबारी है। पुलिस ने शिकायत में उसने बताया कि उसका बेटा अक्सर बीमार रहता था। काफी इलाज के बाद कुछ फायदा नहीं हुआ। वर्ष 2015 में पवन ने टीवी पर दाती महाराज के प्रोग्राम को देखा। उसने दाती महाराज के आश्रम में जाकर उनसे मिलने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। लोगों ने उसे बताया कि वह दाती महाराज के मुंहबोले बेटे अभिषेक से मिले। पवन अभिषेक से मिला, जिसने उसे दाती महाराज से मिलवाया। दाती महाराज ने उसके बेटे को ठीक करने का दावा करते हुए दवा दी।

पवन ने आरोप लगाया कि दाती महाराज ने पवन को अभिषेक के साथ मिलकर कारोबार करने के लिए कहा। दाती महाराज पर भरोसा होने के कारण उसने अभिषेक से दोस्ती कर ली। अभिषेक ने कई बार पवन से पैसे लिए और उसे वापस कर दिया। आरोप है कि एक दिन अभिषेक ने उससे तीन करोड़ रुपए कर्ज देने के लिए कहा। अभिषेक ने जहाज का स्क्रैप खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपए मांगे थे। रकम बड़ी होने की वजह से पवन दाती महाराज से मिले। दाती ने पैसे की गारंटी ली और कहा कि अगर अभिषेक पैसे वापस नहीं करेगा, तो वे दे देंगे। दाती महाराज की गारंटी मिलने के बाद पवन ने अभिषेक को पैसे दे दिए ।लेकिन वे पैसे नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi Police file another case on Daatti Maharaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi police file another case on daatti maharaj, daatti maharaj, delhi police, misbehaving, 3 million rupees case of embezzlement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved