नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन बारिश होने के आसार नहीं हैं। लेकिन दो दिनों के इंतजार के बाद गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत संपूर्ण उत्तर भारत-पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार कम हैं, लेकिन दो दिन बाद संपूर्ण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना बनी हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी अनुमान में भी मंगलवार को बिहार, कोंकण गोवा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में काफी अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड, मध्यप्रदेश पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
निजी मौसम अनुमानकर्ता स्काईमेट ने भी अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, कोंकण गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तटीय भागों में मानसून के सक्रिय होने के चलते जगह-जगह भारी बारिश की संभावना जताई है। (आईएएनएस)
लालू की मुश्किलें बढ़ीं, तेजस्वी ने कहा, 'ना ही डरे हैं, ना ही डरेंगे'
चीन के सामने डरपोक और विनम्र प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा: राहुल गांधी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के मंत्री की बेटी को सरकारी नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया
Daily Horoscope