नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से हादसे की खबर सामने आई है। यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट- नंबर 2 के पास पंडाल गिर गया है। इस हादसे में आठ लोग जख्मी हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मलबे में कई लोगों के दबने की आंशका है, राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौजूद है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार सुबह ढह गई, मलबे से दो लोगों को निकाला गया है।दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि जेएनयू स्टेडियम में एक अस्थायी संरचना के गिरने के बारे में सूचना मिली है।उन्होंने बताया, "अब तक दो लोगों को निकाला जा चुका है और वह सुरक्षित हैं, मौके पर बचाव दल मौजूद हैं।"
DCP(साउथ) अंकित चौहान ने बताया, "हमें बजे JLN स्टेडियम में एक टेंट गिरने और उसके नीचे कुछ मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 25-30 मजदूर दबे हैं, यहां शादी के लिए टेंट लग रहा था। स्थानिय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। अब तक 25-30 लोगों को बचाया जा चुका है। जांच जारी है। NDRF की टीम भी यहां आई है, वे बचाव अभियान शुरु कर चुके हैं।
--आईएएनएस
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope