नई दिल्ली। दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो पर हड़ताल का साया मंडराने लगा है। अपनी मांगों को लेकर डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल ने 24 जुलाई, सोमवार को हड़ताल करने व पूरी तरह काम बंद रखने का ऐलान किया है। दिल्ली मेट्रो के ट्रेन ऑपरेटर्स और रख-रखाव करने वाले कर्मचारियों के एक तबके ने वेतन वृद्धि की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। कर्मचारियों ने मांगों पर ध्यान नहीं देने पर आंदोलन तेज करने और मेट्रो परिचालन को 24 जुलाई से ठप करने की धमकी तक दे डाली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुक्रवार को भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में काम करने वाले लोगों ने कुछ मेट्रो स्टेशनों पर विरोध जताकर अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की थी। हालांकि अभी तक किसी भी बड़े अधिकारी या मंत्री ने कर्मचारियों की इस मांग को लेकर वार्ता की कोशिश नहीं की है।
वहीं मामले पर डीएमआरसी प्रबंधन का कहना है कि सरकार द्वारा तीसरे वेतन आयोग की सिफारिशें स्वीकार कर ली गई हैं और कभी भी आदेश जारी किया जा सकता है, इसलिए वेतन में संशोधन की उनकी मांगों को लागू करने का यह समय सही नहीं है। प्रबंधन ने कहा कि सरकार जैसे ही आदेश जारी करेगी कर्मचारियों के वेतन संबंधी सभी समस्याएं जल्द ही निपटा दी जाएंगी।
यात्रियों की बढेगी मुश्किलें
अगर मेट्रो का परिचालन ठप हुआ तो नौकरी कर रहे लोगों के साथ-साथ, आम आदमी को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो का परिचालन सामान्य रखने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो।
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope