नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के आज से सफर करना और भी आसान हो जाएगा। यात्रियों के लिए आज से नई फीडर बसें शुरू की जा रही हैं। फिलहाल 25 बसों को ट्रायल के तौर पर आज से 2 रूट्स पर उतारा जा रहा है। सारी फीडर बसें इलेक्ट्रिक है और खास सुविधाओं से लैस हैं। इनमें सीसीटीवी कैमरों के साथ, पैनिक बटन, जीपीएस लगा होगा। बसों में कंडक्टर नहीं होगा यानी य सारी बसें कण्डक्टरलैस होंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यात्रियों को सफर की जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी लगा हुआ है।
इससे यात्रियों को उनके सफर की जानकारी मिल सकेगी की किस जगह पर वह अब पहुंच चुके हैं और यह भी पता चल जाएगा कि बस का अगला स्टॉप कौन सा आने वाला है।
इसके अलावा यात्री केवल इन बसों में मेट्रो स्मार्ट कार्ड का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल इसमें कैश भुगतान करने की सुविधा नहीं होगी।
फिलहाल न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 25 रुपये रखा गया है।
क्योंकि बस इलेक्ट्रिक होंगी तो इनको चार्ज करने के लिए चाजिर्ंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। आने वाले समय में यात्री मेट्रो के मोबाइल ऐप पर इन बसों की लोकेशन भी देख सकेंगे, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि अगली बस कितनी देर में आने वाली है।
वहीं बस में एंटी-स्किड, एंटी-ब्रेक लॉकिंग सिस्टम लगा है, दरवाजों में खास सेंसर का इस्तेमाल किया गया, साथ ही जब तक सभी दरवाजे बंद नहीं हो जाते, तब तक बसें नहीं चलेंगी।
बसों में व्हीलचेयर के लिए बसों में रैंप और एंकर भी लगा है ताकि दिव्यांगजनों और बुजुर्ग यात्रियों को सफर करने में समस्या न आये।
दिल्ली वासियों के लिए यह सुविधा फिलहाल शास्त्री पार्क से गोकुलपुरी के बीच और शास्त्री पार्क से मदर डेयरी के बीच होगी।
--आईएएनएस
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी
Daily Horoscope