नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नामों की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एल-जी सक्सेना को ये दोनों नाम भेजे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, राष्ट्रपति ने नामों को मंजूरी नहीं दी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे लंबित हैं। दिल्ली में एक समय में केवल छह मंत्री हो सकते हैं।
एलजी सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, "चूंकि, किसी भी समय दिल्ली में केवल छह मंत्री हो सकते हैं, उनकी नियुक्ति तभी प्रभावी होगी जब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का राष्ट्रपति को भेजा गया इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा।"
सिसोदिया और जैन के इस्तीफे 28 फरवरी को राष्ट्रपति को भेजे गए थे।(आईएएनएस)
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope