# Mayorनई दिल्ली | दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए 6 जनवरी शुक्रवार का दिन सुनिश्चित था। लेकिन शुक्रवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हंगामे के चलते सदन अगली तारीख तक स्थगित हो गया। अब दिल्ली वाले नए मेयर की आस में बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि शुक्रवार दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था। उसके लिए शुक्रवार को दिल्ली के सिविक सेंटर में सभी अधिकारी, पार्षद नगर निगम के सदन में पहुंचे थे। लेकिन बीजेपी की सत्य शर्मा के शपथ लेने के बाद ही जैसे-जैसे एक-एक करके उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत पार्षदों की शपथ का सिलसिला शुरू हुआ। मनोनीत पार्षदों के पहले शपथ लेने पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ऑब्जेक्शन हो गया। देखते ही देखते दिल्ली नगर निगम का सदन एक अखाड़े में तब्दील हो गया। पहले तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच नारेबाजी से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन धीरे-धीरे आप और बीजेपी पार्षद एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे और कुर्सियां और माइक आदि तोड़ दिए गए।
फिलहाल आज बीजेपी के पार्षद एमसीडी हाउस में धरने पर हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पार्षद भी उपराज्यपाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।(आईएएनएस)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope