बुराड़ी। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा बनाया हुआ है। हालांकि पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दे दी गई है और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने आकर निरंकारी मैदान में हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं। आप नेता राघव चड्डा ने कहा कि "मोदी सरकार इसे अहम की लड़ाई न बनाए। केजरीवाल सरकार दिल्ली में किसानों का स्वागत कर रही है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरंकारी मैदान में आम आदमी पार्टी ने सुबह ही अपने बैनर लगवा दिए हैं। इस मसले पर चड्डा ने आईएएनएस से कहा, "अगर कोई व्यक्ति अपने मन से लगा है वह एक अलग विषय है, हम लोग सिर्फ किसानों की मेजबानी कर रहे हैं।"
किसानों के लिए टेंट, शेल्टर, चलते-फिरते टॉइलट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चड्डा ने आईएएनएस से कहा, "हमें मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि निरंकारी मैदान में सभी व्यवस्थाएं बनाए रखनी है। जहां-जहां किसान जाकर धरना करना चाहते हैं उन्हें पूरी आजादी होनी चाहिए। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को अपनी अहम की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "किसान जहां जाना चाहे उन्हें अनुमति होनी चाहिए। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल किसानों के मेजबान होंगे और किसानों की पूरी मेजबानी करेंगे। पानी हो, रहने की व्यवस्था हो, खाने पीने की व्यवस्था हो सरकार करेगी और हम किसानों का दिल्ली में स्वागत करते हैं।"
निरंकारी मैदान पर किसानों के लिए बेसिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके तहत सबसे पहले यहां किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने अपने विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बुराड़ी भेजकर व्यवस्था का जायजा लेने भेजा हैं, वहीं बीते कल भी राघव चड्डा निरंकारी मैदान पहुंचे थे।
-- आईएएनएस
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope