नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कहा है कि उसने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो हथियार आपूर्तिकर्ता और एक प्राप्तकर्ता शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि गिरोह ने पंजाब के अपराधियों को 300 बंदूकें मुहैया कराई हैं। विशेष प्रकोष्ठ (दक्षिणी रेंज) के पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजिंदर उर्फ राजू, नरेंद्र सिंह उर्फ नीतू उर्फ सफेरा और प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से 21 पिस्तौल और आग्नेयास्त्र ले जाने में इस्तेमाल एक इटिओस कार बरामद की गई है। बरामद आग्नेयास्त्रों को दिल्ली और पंजाब में अपराधियों और हथियारों के तस्करों को आपूर्ति की जानी थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, इंस्पेक्टर रणजीत सिंग सतविंदर, एसीपी अत्तर सिंह को गिरोह के सदस्यों के बारे में गुप्त सूचना मिली और उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। एक विशेष जानकारी मिली कि राजिंदर और प्रदीप ने मध्य प्रदेश से पिस्तौल की खेप खरीदी थी और वे उन्हें लाए थे। दिल्ली में अपनी इटिओस कार में वे मोदी मिल्स फ्लाईओवर के पास पंजाब के एक हथियार तस्कर को इसकी आपूर्ति करने वाले थे। एक जाल बिछाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया। जब वह उनसे मिलने आया तो नीतू को भी पकड़ लिया गया।
नीतू इससे पहले पंजाब के पटियाला में हाईवे डकैती और आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी गिरफ्तार हो चुकी है।
आरोपी अब तक 300 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुके हैं।
--आईएएनएस
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope