नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव में कम से कम छह आरक्षित सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा अन्य सीटों पर आगे है। मंगोलपुरी सीट से आप की राखी बिरला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे हैं। बाहरी दिल्ली में पड़ने वाले बवाना में भाजपा बढ़त बनाए हुए है। भाजपा गोकलपुरी से भी आगे चल रही है, जहां पार्टी के उम्मीदवार रंजीत सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देवली में, आप के प्रकाश जरवाल भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। अंबेडकर नगर से, वर्तमान विधायक आप के अजय दत्त बढ़त बनाए हुए हैं।
पटेल नगर और सीमापुरी आरक्षित सीटों पर, आप के उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आप को 50 प्रतिशत से ज्यादा और भाजपा को 40.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं 2013 से पहले, 15 वर्षो तक शासन करने वाली कांग्रेस को केवल 4.43 प्रतिशत मत मिले हैं, जोकि 2015 में मिले उसे वोट प्रतिशत की आधी है।
आप राज्य में आसानी से जीत की ओर अग्रसर है। 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है।
--आईएएनएस
ममता बनर्जी का हमला, कहा- बीजेपी के पास तांडव के अलावा कोई काम नहीं है, वह सिर्फ टीवी पर जीत रही है
आजाद मैदान में किसानों के बीच पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आदित्य ठाकरे ने अपनी जगह भेजा प्रतिनिधि
लॉकडाउन में मुकेश अंबानी ने हर घंटे बनाए 90 करोड़ रुपये : ऑक्सफैम
Daily Horoscope