• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली: डीयू के कॉलेज खुले, कोरोना के कारण बीते 2 साल से थे बंद

Delhi: DU colleges open, were closed for last 2 years due to corona - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कोरोना के कारण बीते 2 वर्षो से बंद पड़े दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस को अब छात्रों के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों व विभागों में गुरुवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं। छात्र ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर काफी खुश व उत्साहित नजर आए। दरअसल बीते 2 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय के यह कॉलेज व विभाग अधिकांश छात्रों के लिए बंद ही रहे और इस दौरान छात्र केवल ऑनलाइन क्लास के आधार पर ही अपने कॉलेजों से जुड़ सके थे। गुरुवार को ऑफलाइन क्लास के लिए कॉलेज पहुंचने वालों में कई छात्र ऐसे भी रहे जिन्होंने पहली बार अपना कॉलेज और क्लासरूम देखा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की ऐसी ही एक छात्रा दीप्ति चंदोला ने कहा कि वर्ष 2021 कोरोना की भेंट चढ़ गया। ऑनलाइन क्लास तो थी लेकिन इन क्लासेस में रेगुलर कॉलेज का कोई फील नहीं था।

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र राजेश आनंद का भी कुछ ऐसा ही कहना है। राजेश के मुताबिक उन्हें तो लगने लगा था कि बिना कॉलेज गए ही उनकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाएगी लेकिन अब कॉलेज खुलने से राजेश जैसे अन्य सभी छात्र खुश हैं।

हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय में देशभर के छात्र पढ़ने आते हैं। इनमें केरल से लेकर जम्मू-कश्मीर और असम से लेकर गुजरात तक के छात्र शामिल हैं। विभिन्न राज्यों से आए इन छात्रों को अब हॉस्टल और पीजी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक और कोरोना के दौरान कई पीजी बंद हो गए वहीं मौजूदा पीजी मालिकों ने किराया बढ़ा दिया है। साथ ही कई स्थानों पर 1 साल का किराया एक साथ मांगा जा रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आसिफ ने बताया कि वह उत्तरी दिल्ली स्थित एक पीजी में रहते थे लेकिन वापस लौटने पर अब पीजी के मालिक 1 साल का किराया अग्रिम तौर पर मांग रहे हैं। पीजी मालिक ने दो किस्तों में यह किराया देने को कहा है। आसिफ के मुताबिक पीजी मालिक चाहते हैं कि यदि फिर से कोरोना बड़े या फिर लॉकडाउन लगे तो ऐसी स्थिति में उनको कोई नुकसान न हो इसीलिए यह सब किया जा रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई। हालांकि दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने से तीन दिन पहले दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। ऑफलाइन कक्षा में शामिल होने के इच्छुक इन छात्रों को दिल्ली पहुंचने के उपरांत 3 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद ही वे ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली के बाहर से आ रहे छात्रों को अपनी यात्रा का प्लान बनाते समय इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए। विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्र इस प्लानिंग के साथ दिल्ली पहुंचें, जिससे कि वह अपने कॉलेज में रिपोटिर्ंग करने से पहले ही 3 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर चुके हों।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को खोलने का निर्देश जारी किया जा चुका है। यह फैसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा दिल्ली में स्कूल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करने के उपरांत किया गया है। डीडीएमए के इस फैसले से दिल्ली में जहां कॉलेज एक बार फिर ऑफलाइन कक्षाओं के लिए खुल चुके हैं, वहीं नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi: DU colleges open, were closed for last 2 years due to corona
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, du, colleges open, due to corona, were closed for last 2 years, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved