नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में 13 से 17 नवंबर तक यानी सम-विषम योजना लागू रहने के दौरान मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। सरकार ने यह घोषणा सार्वजनिक परिहन को बढ़ावा देने के लिए किया है। राज्य परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सम-विषम के दौरान सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में 13 से 17 नवंबर तक मुफ्त यात्रा की अनुमति दी है।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे ट्वीट किया, ‘‘इससे लोगों को सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।’’गहलोत शुक्रवार को दूसरी बार तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मध्य प्रदेश : नीमच में बुजुर्ग युवक की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल होने पर मंचा सियासी हंगामा
हनी ट्रैप में फंसा राजस्थान में तैनात सेना का जवान, आईएसआई को जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार
ज्ञानवापी विवाद : अपमानजनक पोस्ट के आरोप में गिरफ्तार डीयू के प्रोफेसर को मिली जमानत
Daily Horoscope