नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पानी और सीवर कनेक्शन लेने पर डवलपमेंट चार्ज नहीं लेने का एलान कर दिया है। अब पानी और सीवर कनेक्शन के लिए अब आपकाे 2310 रुपए देना होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार नया पानी और सीवर कनेक्शन लेने पर कोई डेवलेपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर टैक्स नहीं लेगी। ऐसे में अब अगर कोई नागरिक नया पानी का कनेक्शन लेता है तो उसे सिर्फ 2310 रुपए देने होंगे। दिल्ली की जनता को ये कनेक्शन लेने में बहुत पैसा खर्च करना पड़ता था। इसलिए लोग कनेक्शन नहीं लेते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केजरीवाल ने गंदे पानी पर कहा कि पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमारी सरकार का दायित्व है कि हम सबको साफ पानी पिलाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं पर गंदा पानी आ रहा है हम उसकी पाइप लाइन बदलवा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सा राजधानी में अभी भी 125 जगहों पर गंदे पानी की समस्या है, जिसे दूर किया जा रहा है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope