• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली: पहली बार सीडीएस ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का किया दौरा

Delhi: CDS visits NCC Republic Day camp for the first time - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली | चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल (सीडीएस) अनिल चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली के दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2023 का दौरा किया। यह पहली बार है जब किसी सीडीएस ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया है।
सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के आगमन पर उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने बैंड की शानदार प्रस्तुति दी। सीडीएस ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा तैयार किए गए 'फ्लैग एरिया' का भी दौरा किया, जिसमें विभिन्न सामाजिक जागरूकता विषयों और सांस्कृतिक गतिविधियों को दर्शाया गया।

कैडेट्स ने उन्हें अपने संबंधित राज्य निदेशालय विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सीडीएस ने हाल ही में पुनर्निर्मित 'हॉल ऑफ फेम' का भी दौरा किया, जिसमें एनसीसी के तीन विंगों के पूर्व छात्रों की तस्वीरों, मॉडल, मोटिवेशनल और अन्य विर्जुअल का एक अभिलेखीय संग्रह प्रदर्शित किया गया है।

बाद में अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने एनसीसी सभागार में कैडेट्स द्वारा पेश किए गए एक शानदार 'सांस्कृतिक' कार्यक्रम को देखा।

इस अवसर पर सीडीएस ने कहा, इस देश के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और भाईचारे के गुण पैदा करने में एनसीसी का योगदान अनुकरणीय है।

सीडीएस ने सामाजिक जागरूकता गतिविधियों में एनसीसी के योगदान की सराहना की।

'पुनीत सागर अभियान' का जिक्र करते हुए, जो समुद्र तटों को साफ करने और प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाने और रिसायकल करने की आवश्यकता और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया, कहा, इस अभियान में अब तक लगभग 13.5 लाख एनसीसी कैडेट्स ने अभियान में भाग लिया है और लगभग 208 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया है, जिसमें से 167 टन को रिसाइक्लिंग के लिए भेजा गया है।

सीडीएस ने एनसीसी को राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा के 75वें वर्ष के लिए बधाई दी। उन्होंने विभिन्न खेल आयोजनों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित असाधारण प्रदर्शन की भी सराहना की।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi: CDS visits NCC Republic Day camp for the first time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, chief of defense staff general cds, anil chauhan, ncc, republic day camp 2023, army, navy, air force, guard of honour, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved