• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आज पेश होगा दिल्ली का बजट, इन मुद्दों पर केजरीवाल सरकार का खास फोकस

Delhi Budget to be presented today - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज अपना बजट पेश करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर 12 बजे दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली की आबोहवा सुधारने के लिए इस बार के बजट में सरकार का खास फोकस रहेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सदन में बजट पेश करेंगे। केजरीवाल सरकार ने इस बार ग्रीन बजट के कांसेप्ट पर काम किया है। इसमें 20 से ज्यादा ऐसे प्रोजेक्ट का ऐलान होगा, जो दिल्ली का पर्यावरण सुधारने में मददगार होंगे। पर्यावरण विभाग, ट्रांसपोर्ट, पावर और पीडब्ल्यूडी विभागों से जुड़े प्रोजेक्ट ग्रीन बजट में शामिल होंगे। हर प्रोजेक्ट के लिए अलग से बजटीय आंवटन होगा।

सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल पैकेज भी देगी। यह भी माना जा रहा है कि पिछले बार के बजट की तरह इस बार भी सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य को अहमियत देगी। नए स्कूलों व अस्पतालों के निर्माण का ऐलान करने के साथ सरकार सेवाओं में सुधार के लिए किए गए इंतजामों का भी ब्योरा देगी। वहीं, पेयजल सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए बजट में इंतजाम होगा। मुफ्त पानी व सस्ती बिजली की योजना को सरकार बजट में जारी रखेगी। जबकि अनधिकृत कालोनियों के विकास के लिये भी विशेष पैकेज का ऐलान सरकार कर सकती है।

बजट पेश करने से पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को चिट्ठी लिख उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए विशेष इकोनॉमिक पैकेज की मांग की है। कपिल मिश्रा ने इस चिट्ठी के जवाब में लिखा कि, जमनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र को विशेष इकनोमिक पैकेज दिया जाए. उत्तर पूर्वी दिल्ली का क्षेत्र जिसमे करावल नगर, मुस्तफाबाद, गोकलपुरी, घोंडा, सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर और बाबरपुर जैसी विधानसभा क्षेत्र आती हैं। ये इलाके दिल्ली की सबसे घनी आबादी वाले और सबसे पिछड़े इलाकों में आते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi Budget to be presented today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi budget, delhi chief minister, arvind kejriwal, delhi deputy chief minister, manish sisodia, finance portfolio, 2018-19 budget, budget session, delhi assembly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved