नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। इसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटों पर विजय पताका फहराई है। वहीं बीजेपी को 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है लेकिन कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल पाई है। भाजपा के लिए चुनाव के ये नतीजे किसी सदमे से कम नहीं हैं। क्योंकि इसके साथ ही भाजपा अब यह सातवां राज्य बन गया है जहां हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के नेता चुनाव में जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए तो हर कोई आम आदमी पार्टी की सुनामी देखकर हैरान रह गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां जानेंगे भाजपा आखिर कहां चूक गई....
शाहीन बाग को मुद्दा बनाना...
विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग को भाजपा ने जमकर मुद्दा बनाया था। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर अन्य नेताओं ने खूब बयानबाजी की। दिल्ली के स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं करके बीजेपी राष्ट्रवाद, आर्टिकल 370 और शाहीन बाग को ही उछालती रही। बीजेपी ने न तो दिल्ली के विकास का कोई विजन पेश किया और न ही लोगों को भरोसा दिलाने में कामयाब रही।
मुख्यमंत्री का चेहरा पेश नहीं कर पाना....
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसान कर रहे विरोध-प्रदर्शन, बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात, देखें तस्वीरें
ट्रोले की गाड़ी से टक्कर हो जाने से 8 लोगों की मौत, 4 घायल, देखें तस्वीरें
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope