नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (8 फरवरी) को वोटिंग होगी। मतदान के एक दिन पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। आयोग ने केजरीवाल पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के आरोप में यह नोटिस जारी किया है। केजरीवाल को जवाब दाखिल करने के लिए शनिवार तक का समय दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विवादित वीडियो ट्वीट किया था। इसमें केजरीवाल यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि दिल्ली के इस चुनाव में कुछ पार्टियां चाहती हैं- भाइयों बहनों मित्रों में हिंदू मुसलमान, हिंदू मुसलमान.. मीडिया भी चाहती है मुसलमान, हिंदू मुसलमान.. केजरीवाल कहते हैं, दिल्ली के हर बच्चे को जो दिल्ली में पैदा हुआ है, उसे ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी मेरी है।
आयोग ने इसी पर संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है। इससे पहले 30 जनवरी को आयोग ने चेतावनी दी थी। 13 जनवरी को केजरीवाल ने बयान देते हुए कोर्ट परिसर के अंदर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया था, जिस पर उन्हें यह चेतावनी दी गई थी।
स्कूल भर्ती घोटाला : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope