नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली का चांदनी चौक इलाका उनकी सीट है और वहां से चुनाव लडऩा उनका अधिकार है। अग्रवाल के इस बयान से आम आदमी पार्टी छोडक़र कांग्रेस में वापसी करने वाली अलका लांबा को झटका लगा है। अलका चांदनी चौक से आप की विधायक थीं। वे इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेपी अग्रवाल ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं चौथी पीढ़ी का कांग्रेसी हूं और चुनाव लडऩा मेरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरी पार्टी से आए हैं वे इस सीट पर दावा नहीं कर सकते। अग्रवाल ने हालांकि यह भी कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का जो भी फैसला होगा, वह मानेंगे। अग्रवाल उन नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
इन नेताओं ने सोनिया से कहा था कि अगर वे चाहती हैं तो ये दिल्ली विधानसभा का चुनाव लडऩे को तैयार हैं। चांदनी चौक ऐसी सीट रही है, जहां से कांग्रेस के टिकट पर प्रहलाद सिंह साहनी पांच बार जीते हैं। वही साहनी अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं और यहां से मौजूदा विधायक अलका लांबा अब कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं।
बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें : पुडुचेरी में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन की अदालत ने आदेश दिए
गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- जब चुनाव आता है, तभी दिखते हैं
Daily Horoscope