नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा द्वारा उन्हें बाहरी व्यक्ति बताने पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए लोग भगवा पार्टी के लिए बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन इस शहर के लिए वे परिवार हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केजरीवाल केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था, वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अन्ना के आंदोलन से जुड़े, ऐसे में वे दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता उनसे नफरत करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफरत है।
आप मुझे गाली दीजिए। आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वे पराया हैं। पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope