दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां, एक युवक का अपहरण कर पहले उसकी पिटाई की फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप युवती के परिजनों पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरसा, दिल्ली निवासी 22 वर्षीय पीडि़त युवक सपरिवार रघुवीर नगर में रहता है। उसका सागरपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने के लिए सभी को राजी करने की कोशिश की, लेकिन कोई माना नहीं। युवक और युवती भागकर 21 दिसंबर को जयपुर पहुंचे। वहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद 22 दिसंबर को दोनों दिल्ली लौट आए और राजौरी गार्डन इलाके में रुके। इस बात की भनक युवती के परिजनों को लग गई। इसके बाद वह दोनों को अपने साथ सागरपुर ले गए। सागरपुर पहुंचकर युवती के परिजनों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर दूसरी जगह ले जाकर धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया। इसके बाद युवक को सागरपुर के एक जंगल में फेंक दिया गया।
डीसीपी (पश्चिम) प्रशांत गौतम ने कहा कि गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल से एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि राजौरी गार्डन से व्यक्ति को घायल हालत में अस्पताल लाया गया है। युवक सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
PM मोदी ने पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी...देखे तस्वीरें
दिल्ली : 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी द्वारा चाकू मारकर हत्या
2024 चुनाव के लिए आप से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : कांग्रेस
Daily Horoscope