नई दिल्ली। दिल्ली की फिल्मीस्तान क्षेत्र में अनाज मंडी के पास जिस इमारत में आग लगने से रविवार को 43 लोगों की मौत हो गई थी, उस इमारत में एक बार फिर आग लग गई है। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजदू हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। दिल्ली में जिस फैक्ट्री की बिल्डिंग में आज आग लगी थी, उसके मालिक रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बताते जाए कि आग लगने की घटना के बाद से ही रेहान फरार था। बिल्डिंग मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पुलिस डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज के अनुसार, बिल्डिंग के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे पास जो जानकारी है । धारा 304 का इस्तेमाल गैरइरादतन हत्या के लिए किया जाता है। दोषी साबित होने पर 10 वर्ष की जेल या आजीवन कारावास और आर्थिक दंड का प्रावधान है।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope