नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर मामले पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सांसद एस कोडिकुन्निल का जवाब देत हुए कहा है कि सुरक्षा बल और पुलिस बेहतर काम कर रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। Article 370 हटाने के बाद आतंकवादी घटनाएं कश्मीर में शून्य के करीब हैं। जम्मू कश्मीर में तेजी से हालात सामान्य होते जा रहे हैं। राजनाथ सिंह के इस बयान पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। लोकसभा में कश्मीर का मुद्दा उठा है। सरकार द्वारा यह कहने पर कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह सच है कि जम्मू-कश्मीर पिछले 30-35 सालों से आतंकवाद का सामना कर रहा है, लेकिन इस तरह की घटनाओं में 'कमी आई है' और संख्या अब 'पूर्ववर्ती राज्य की विशेष दर्जे के खत्म होने के बाद लगभग शून्य है।' केंद्र ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत दिए गए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा रद्द कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद से निपटने के लिए सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और 'कश्मीर में सामान्य स्थिति तेजी से लौट रही है।'
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
आम बजट : नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Daily Horoscope