नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति एम.
वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्यसभा की घटनाओं से 'बहुत
व्यथित' हैं। उनके मुताबिक कागज छीनना और फाड़ना लोकतंत्र पर एक स्पष्ट
हमला है।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नायडू ने कहा, "मैं सदन में होने वाली
घटनाओं से बहुत व्यथित हूं। दुर्भाग्य से सदन की कार्यवाही एक नए निचले
स्तर पर पहुंच गई और कागजात छीन लिए गए। इस तरह की कार्रवाई हमारे संसदीय
लोकतंत्र पर एक स्पष्ट हमला है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह गुरुवार की घटना पर टिप्पणी कर
रहे थे, जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस जासूसी विवाद पर एक बयान पढ़
रहे थे और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने उनके हाथों से रिपोर्ट छीन ली और
राज्यसभा के पटल पर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
पत्रकार से सांसद
बने स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, "टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से
कागज लिया और उसे फाड़ दिया। यह अस्वीकार्य है।"
--आईएएनएस
उद्धव ने बागियों को शिवसेना, ठाकरे के नाम के बिना चुनाव जीतने की चुनौती दी
द्रौपदी मुर्मू को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बनवाने की मुहिम- भाजपा ने विपक्ष से की अपील
सिकंदराबाद हिंसा मामले में आखिरकार निजी कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार
Daily Horoscope