• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुजफ्फर कांड के मुख्य आरोपी की बेटी बचाव में उतरी, मेरे पिता हुए साजिश के शिकार

Daughter rescue Landing of main accused in Muzaffarabad case,My father was a victim of conspiracy - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश में सभी लोगों के दिलों को झकझोर कर देने वाला मुजफ्फर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का पक्ष रखने के लिए पहली बार उसकी बेटी सामने आई है। ठाकुर की बेटी ने कहा है कि मेरे पिता बड़ी साजिश के शिकार हो गए हैं।

ठाकुर की बेटी का कहना था कि आश्रम में रह रही बच्चियों के साथ वे लड़कियां भी रहती थी जो अपने प्रेमियों के साथ भाग जाती थी। वे लड़कियां भी रहती थी जो रेड लाईट क्षेत्र से छुडाकर लाई गई थी। उनकी बेटी का कहना है कि मामले की सीबीआई जांच होने की वजह से अब सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के बिना मेरे पिता को सबने मुख्य आरोपी बना दिया है। उन्होंने कहा है कि फरवरी में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट आई है। उसकी हमें जानकारी नहीं है । लेकिन हमारे आश्रम में रहने वाले लोगों ने कहा था कि मुंबई से बड़े-बड़े लोग आए थे। वे लोग अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे लेकिन हमारे आश्रम रहने वाले बच्चे तो भोजपुरी भाषा ही जानते हैं।

वे तो बिना समझे सिर हिलाकर जवाब देते रहे। उन्होंने मेडिकल जांच रिपोर्ट में बच्चों से यौन शोषण के सवाल पर कहा कि बालिका गृह में ऐसी कई बच्चियां भी आती थीं, जो आश्रम में आने से पहले ही यौन शोषण का शिकार हो चुकी थी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चियों से जबरदस्ती ऐसे बयान दिलवाए हैं कि मेरे पिता ने उनका यौन शोषण किया है, जबकि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनका शोषण नहीं हुआ है। ठाकुर की बेटी ने बताया कि बालिका गृह आश्रम मोहल्ले में ऐसी जगह पर स्थित है, जिसके चारों तरफ 30 परिवार रहते हैं। दीवारें भी बिलकुल सटी हुई लगी थी। खिड़कियां सारी खुली रहती थी, यदि कोई बच्ची अवाज लगाती तो पूरा मोहल्ला हमें क्या जीने देता है । यह सब मेरे पिता के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Daughter rescue Landing of main accused in Muzaffarabad case,My father was a victim of conspiracy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: daughter, muzaffarabad case, conspiracy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved