• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली के रोहिणी में साइबर पुलिस ने चोरी के फोन से ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Cyber ​​police in Delhi Rohini busts gang involved in fraud using stolen phones, three arrested - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस की रोहिणी साइबर शाखा ने चोरी और छीने गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर बैंक खातों से पैसे निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस मामले में तीन आरोपियों सचिन (35), निवासी सेक्टर 22, रोहिणी; करूराज उर्फ अमरजीत (21), निवासी रिठाला, सेक्टर 5, रोहिणी; और आकाश उर्फ विशाल उर्फ केडी (28), निवासी पूठ कलां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 17 हजार रुपए नकद, और एक रजिस्टर बरामद किया है, जिसमें ठगी के खातों की जानकारी दर्ज थी।

मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की कि 4 अप्रैल 2025 को उनका फोन खोने के बाद उनके बैंक खाते से 1,36,210 रुपए की ठगी हुई है। इसके आधार पर साइबर थाना रोहिणी में एफआईआर दर्ज की गई। जांच के लिए इंस्पेक्टर प्रवीण चौहान की अगुवाई में एक टीम बनाई गई, जिसमें एसआई अजीत सिंह, एचसी मनोज, नवीन, सतीश और डब्ल्यू/एचसी प्रज्ञा शामिल थे। टीम की निगरानी एसीपी ईश्वर सिंह ने की।

जांच में पता चला कि ठगी की रकम रोहिणी के विभिन्न एटीएम से निकाली गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो लोग पैसे निकालते दिखे। स्थानीय मुखबिर की मदद से उनकी पहचान सचिन और आकाश के रूप में हुई। छापेमारी के दौरान सचिन ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह आकाश के साथ मिलकर ठगी करता था। आकाश 'मूल अकाउंट' की व्यवस्था करता था, और सचिन रोहिणी के एटीएम से पैसे निकालता था। आरोपियों ने खुलासा किया कि करूराज, जो रिठाला में सीएससी केंद्र चलाता है, 'मूल अकाउंट' उपलब्ध कराता था। वह इंडियन ओवरसीज बैंक का अधिकृत एजेंट है और बिना लोगों की जानकारी के उनके दस्तावेजों से खाते खोलता था।

करूराज एक स्थानीय चोर से चोरी के फोन लेता था, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाता था। पुलिस ने करूराज को भी गिरफ्तार किया, जो शुरू में जांच में गुमराह करने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने इस मामले को 14 साइबर पोर्टल शिकायतों से जोड़ा है।

डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता है। जांच अभी जारी है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cyber ​​police in Delhi Rohini busts gang involved in fraud using stolen phones, three arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cyber ​​police in delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved