नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। रिहाइशी इलाके की इक्की-दुक्की दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट एरिया में कोई दुकान नहीं खुलेगी।दिल्ली सरकार ने 3 मई तक किसी और दुकान को खोलने की इजाज़त नहीं दी है। 3 मई के बाद केंद्र सरकार के फैसले पर निर्भर होगा। यह बात पत्रकारों को सम्बोधित करतेहुए आज कहा।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छी खबर है कि प्लाज्मा थेरपी के अच्छे नतीजे आ रहे हैं। एक-एक मरीज पर मैं खुद नजर रख रहा हूं। एलएनजीपी में एक गंभीर मरीज थे, उनको प्लाज्मा दिया गया और उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उसको देखकर हमारा उत्साह बढ़ा है, मैं उम्मीद करता हूं कि वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। हमारी कोशिश है कि प्लाज्मा के किसी भी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए।हो सकता है हिंदू की जान मुसलमान का प्लाज्मा बचाए और हो सकता है मुसलमान की जान हिंदू का प्लाज्मा बचाए। भगवान ने तो इंसान बनाया था. हर इंसान एक जैसा है, भगवान ने कोई दीवार पैदा नहीं की तो हम क्यों करें।
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope