नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में प्राप्त हुए आंकड़ों में शहर में नए मामलों के साथ-साथ मृत्युदर में भी गिरावट देखने को मिल रही थी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन ने दैनिक दिल्ली हेल्थ बुलेटिन जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने महामारी, सकारात्मकता दर में गिरावट और कई अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "जहां शनिवार को दिल्ली में 4,998 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को नए मामलों की संख्या 4,906 रही।"
जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट 15.26 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी (शनिवार तक) हो गया है। यह एक राहत पहुंचाने वाली बात है, क्योंकि यह इस ओर इशारा करता है कि महामारी में निरंतर गिरावट हो रही है।
केंद्र सरकार द्वारा आरटी-पीसीआर परीक्षणों को बढ़ावा दिए जाने के आदेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं की क्षमता इतनी भी अधिक नहीं है, लेकिन सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। (आईएएनएस)
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope