नईदिल्ली। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में #covid-19 गाइड लाइन का पालन करने के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बचाव किया है। विज ने कहा कि हमारा फर्ज है कि उन्हें कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दें। क्योंकि भारत कोरोना की दो-तीन लहर पहले झेल चुका है। चीन में इस समय हालात खराब हैं।
विज ने एक बयान में कहा कि इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ अनेक लोग चल रहे हैं। अगर एक व्यक्ति भी संक्रमित हुआ तो कोविड को फैलने में देर नहीं लगेगी। उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वे खुद लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करवाएं।
उन्होंने कहा कि covid-19 के बढ़के मामलों ने चीन समेत कई देशों की चिंताएं बढाई हैं। भारत सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में हम कोरोना से निपटने को पूरी तरह तैयार हैं। शुरुआती दौर हमें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। लेकिन, अब हर जिले में आरटी पीसीआर जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं। भारत सरकार की ओर से जारी होने वाली हर गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि मास्क, दो गज दूरी और अन्य गाइड लाइन का पालन जरूर करें ताकि सुरक्षित रह सकें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
अतीक के भाई अशरफ का दावा : एक बड़े अफसर ने दी धमकी, दो हफ्ते में बाहर निकालकर निपटा देंगे
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अभद्र भाषा पर क्या कार्रवाई की गई
Daily Horoscope