नई दिल्ली। राजधानी की एक विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सोमवार को पेश होने का आदेश दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहता है। कोर्ट ने ईडी के द्वारा दाखिल याचिका के बाद चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईडी ने याचिका में कहा था कि चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट पहले ही चिदंबरम की ईडी के सामने सरेंडर करने की याचिका खारिज कर चुका है।
इससे पहले गुरुवार को ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को मिली अग्रिम जमानत को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। न्यायमूर्ति सुरैश कैत ने चिदंबरम और कार्ति को उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने संबंधी एजेंसी की याचिका पर नोटिस जारी किया है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है।
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बिहार : मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा, जदयू क्षेत्रीय, सामाजिक समीकरण साधने की करेंगे कोशिश!
ब्रिस्बेन में भारत की जीत ने बढ़ाया देश का गौरव : सोनिया गांधी
Daily Horoscope