नई दिल्ली। केंद्र सरकार रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान पर जीएसटी कम करने का प्लान बना रही है, अगर ऐसा होता है तो आम आदमी को थोड़ी और राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक 10 नवंबर को होनी है। इस मीटिंग में सामान्य इस्तेमाल की कई वस्तुओं पर टैक्स की दरें कम करने पर चर्चा होगी। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में हाथ से बने फर्नीचर, प्लास्टिक उत्पादों तथा शैंपू जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान पर जीएसटी दरों में कटौती पर विचार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि मीटिंग कई सामान्य इस्तेमाल की वस्तुओं पर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर को कम करने पर विचार होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लघु एवं मझोले उपक्रमों को राहत के लिए समिति उन क्षेत्रों में कर दरों को तर्कसंगत बनाने पर काम करेगी जहां जीएसटी के लागू होने के बाद टैक्सेशन रेट बढ़ गया है। पहले की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में इन पर उत्पाद शुल्क की दर की छूट थी या इन पर निचली दर से वैट लगता था। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में जीएसटी को इसी साल एक जुलाई को लागू किया था। इसके बाद देशभर में एक टैक्स की व्यवस्था शुरू हो गई। साथ ही जीएसटी परिषद भी हर महीने मीटिंग करता है। इन मीटिंगों में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जिनसे कंपनियों के साथ साथ उपभोक्ताओं पर भी बोझ कम किया जा सके।
PM मोदी आज अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे भूमि पूजन
ब्रिस्बेन टेस्ट : 4 विकेट खोने के बाद आस्ट्रेलिया दबाव में
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope