• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

Coronavirus : इटली-कोरिया से आने वालों को देना होगा प्रमाणपत्र, PM मोदी का बेल्जियम दौरा टला

नई दिल्ली। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब चारों ओर फैल गया है। इसकी दहशत दुनियाभर में देखी जा रही है। भारत में भी यह तेजी से अपने पैर जमा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है, जिसमें कहा गया है जो लोग इटली और कोरिया यात्रा पर गए हों या वहां से आए हों, उन्हें भारत में प्रवेश करने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित न होने का प्रमाणपत्र इन देशों में मान्यता प्राप्त लैब को देना होगा।

यह नियम 10 मार्च के रात 12 बजे से लागू होगा और इस बीमारी के खत्म होने तक लागू रहेगा। कोरोना वायरस के दो नए मामले 2 मार्च को सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा को लेकर भी परामर्श जारी किया था, जिसके अंतर्गत चीन और ईरान के नागरिकों को जारी ई-वीजा/वीजा रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्थिति के अनुसार वीजा पर रोक का विस्तार अन्य देशों के लिए भी किया जा सकता है।

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया था कि वे इस बार किसी भी होली मिलन समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। अब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा टाल दिया गया है।

मोदी को भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना था, लेकिन इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह दौरा मुनासिब नहीं रहेगा।

अब दौरे की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। रवीश ने इसके अलावा बताया कि कोरोना वायरस प्रभावित भारतीयों की जांच के लिए आज हमारी टीम ईरान पहुंच जाएगी और वहां स्क्रीनिंग शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Coronavirus: PM Modi postpones trip to Belgium, man from Ghaziabad has tested positive
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: coronavirus, pm modi, belgium, eu-india summit, narendra modi, brussles, delhi, uttar pradesh, holi festival, raveesh kumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved