नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,145 नए मामले सामने आए, जबकि 289 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए। देशभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8,706 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,71,471 हो गई है।
भारत में कोरोना के 84,565 सक्रिय मामले हैं, जो 569 दिनों में सबसे कम है।
इसी के साथ देशभर में कुल 12,45,402 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 66.28 करोड़ हो गए।
कोरोना की बीते 24 घंटे में 62,06,244 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 136.66 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह 1,43,67,288 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
मंत्रालय के अनुसार, 17.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
--आईएएनएस
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope