नई दिल्ली। भारत में बुधवार को महज 24 घंटों के भीतर कोविड से 3,998 मौतें दर्ज की गईं। इसके एक दिन पहले कोरोना से सिर्फ 374 लोगों की मौत की खबर मिली थी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कोरोना के 42,015 नए मामले भी सामने आए जो कि मंगलवार को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 11,922 से ज्यादा थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को, भारत ने लगभग चार महीनों में सबसे कम मौतें दर्ज की थी।
देश में वर्तमान में 4,07,170 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,18,480 मौतें हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,977 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से अब तक कुल 3,03,90,687 लोगों को छुट्टी मिल गई है, क्योंकि पिछले 43 दिनों में वायरस ने पिछले 24 घंटों में एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,25,446 सहित भारत में कुल 41,54,72,455 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है।
भारत में 20 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,91,93,273 हो गई है, जिसमें मंगलवार को जांचे गए 18,52,140 नमूने शामिल हैं।
--आईएएनएस
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope