नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,093 नए मामले सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जारी की। यह लगभग चार महीनों में कोविड के कारण दर्ज की गई मौतों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना महामारी के कारण 30 मार्च को 354 मौतें हुईं थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 45,254 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से पिछले 42 दिन में कुल 3,03,53,710 लोगों को छुट्टी दी गई है।
इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 4,06,130 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,14,482 मौतें हुई हैं।
अब तक देश में कोरोना के लिए जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,73,41,133 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 52,67,309 लोगों को वैक्सीन लगाई है। इसी के साथ अब तक देश में कुल 41,18,46,401 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
--आईएएनएस
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope