नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 20,550 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,02,44,853 हो गई। इसी दौरान कोविड-19 से 286 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,48,439 तक पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी। देश में अब तक 9,83,4141 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2,62,272 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी दर 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, 17,09,22,030 नमूनों की अब तक देश भर में जांच हो चुकी है, जिसमें 11,20,281 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से हुई 1.47 लाख मौतों में 70 फीसदी पुरुष हैं।
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। जिन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मामलों के 70 फीसदी मामले सामने आए हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
भारत में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आए कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के 15 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद ऐसे मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है।
--आईएएनएस
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : चौथे आरोपी जीशान अख्तर पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई केस
Daily Horoscope