नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोविड-19 के 17,073 मामले दर्ज किए गए, जबकि रविवार को 11,739 मामले आए थे। इसे मामलों में 45 प्रतिशत की वृद्धि मानी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में महामारी से 21 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 5,25,020 हो गया। वहीं 15,208 मरीज कोरोना वायरस से उबर गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,27,87,606 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत हो गया है।
भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.62 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है।
इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,03,604 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 86.10 करोड़ से अधिक हो गई।
--आईएएनएस
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope