नई दिल्ली। भारत में 715 दिनों के बाद पहली बार कोरोना के मामले 1,000 से कम आए हैं, जबकि सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या भी 13,000 से कम हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को साजा किए। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 913 नए मामले दर्ज किए गए। भारत में 18 अप्रैल, 2020 को 991 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तो वहीं देश में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,21,358 हो गई। हालांकि, कुल नई मौतों में से 6 केरल में दर्ज हुई।
भारत में 714 दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 12,597 हो गई है। देश ने 18 अप्रैल, 2020 को 12,974 सक्रिय मामले दर्ज किए। वर्तमान में, देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत हैं।
देश में बीते 24 घंटे में 1,316 मरीज ठीक हुए, जिससे महामारी की शुरूआत से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,96,089 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 3,14,823 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 79.10 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.22 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.29 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण के संदर्भ में बात करें तो, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोटरे के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे तक 184.70 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
सोमवार सुबह तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 15.55 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज अभी भी उपलब्ध हैं।
--आईएएनएस
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope