नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद चारों ओर से घिर गए हैं। अब उनके बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आपत्ति जताई और कहा कि, ऐसे ही बयानों से महिलाओं की खिल्ली उड़ाई जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पूरे मसले पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, कर्नाटक विधायक द्वारा जो बयान दिया गया है वो बेहद शर्मनाक है। इससे यह भी पता लगता है कि महिलाओं के मुद्दे पर वो कितने गंभीर हैं। यह उन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिधर महिलाएं भी इन्हें वोट करती हैं।
कांग्रेस विधायक ने एक ऐसा बयान देकर महिलाओं के मुद्दे पर क्रूरता दिखाई है, इससे यह भी जाहिर होता है कि महिलाओं को लेकर विधायक में संवेदनशीलता गायब है, इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है।
--आईएएनएस
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
विपक्ष चुनाव के बारे में बिल्कुल अलग तरीके से सोच रहा है: राहुल
PM मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
Daily Horoscope