नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार कटौती के बाद वाहन चालक सीएनजी के दाम में कमी होने का इंतजार कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में रविवार को पेट्रोल के भाव में रविवार को 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 17 पैसे प्रति लीटर की कमी आई जबकि मुंबई और कोलकाता में डीजल का भाव 18 पैसे प्रति लीटर घटा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.78 रुपये, 80.68 रुपये, 84.28 रुपये और 81.84 रुपये प्रति लीटर थीं। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 73.36 रुपये, 75.22 रुपये, 76.88 रुपये और 77.55 रुपये प्रति लीटर था।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope