इस मामले में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है और पिछले दिनों की
अपेक्षा वर्तमान में पार्टी की स्थिति और भी खराब दिख रही है। 27 जनवरी को
किए सर्वे में जहां 5.3 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर
विश्वास जताया था, वहीं तीन फरवरी को इसमें 3.7 फीसदी तक गिरावट देखने को
मिली है।
27 जनवरी को 11.3 फीसदी मतदाता सरकार बनने को लेकर स्पष्ट नहीं थे। वहीं तीन फरवरी को इनकी संख्या बढ़कर 12.1 फीसदी तक पहुंच गई। तीन
फरवरी को किए गए सर्वेक्षण में दिल्ली के शहरी, ग्रामीण और अर्ध-शहरी
इलाकों के कुल 2,899 मतदाताओं से बातचीत की गई। यह सर्वेक्षण उनकी
प्रतिक्रियाओं पर आधारित हैं। ताजा सर्वेक्षण के निष्कर्षो में पिछले चार हफ्तों में भाजपा की मतदाता स्वीकृति में लगातार वृद्धि का संकेत मिला है।
छह
जनवरी को विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा पिछले चार सप्ताह से
ट्रैकर सर्वेक्षण पर लगातार बढ़त बना रही है। चुनावी घोषणआ के समय हुए
सर्वेक्षण में आप को कुल 53.3 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई थी और
राज्य की कुल 70 में से 59 सीटें जीतने की संभावना जताई गई थी। जबकि भाजपा
को 25.9 प्रतिशत वोट और महज आठ सीटें जीतने का अनुमान था। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आठ फरवरी को चुनाव होंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
--आईएएनएस
अंतरिक्ष में फहराया तिरंगा, पृथ्वी से 30 किलोमीटर दूर मनाई आजादी की 75वीं सालगिरह
कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा, जालौर की घटना से थे व्यथित
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope