नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई और नरेंद्र मोदी सरकार को भ्रष्टाचार व युवाओं को रोजगार देने में विफलता पर घेरने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खुद को किस आधार पर भ्रष्टाचार मुक्त बता रही है? बिना किसी जांच के किस एजेंसी ने इसे क्लीनचिट दे दी है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) और राफेल करार के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
राहुल ने बाद में संकेत दिया कि पार्टी इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की वादाखिलाफ और नाकामियों को उजागर करने के लिए व्यापक अभियान छेड़ेगी।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope