• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल के बेटे को लिया निशाने पर, यहां जानिए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल द्वारा 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद केमन द्वीपसमूह में हेज फंड शुरू करने और भारत में उसके बाद वहां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में भारी इजाफा होने के बीच जुड़ाव होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने भारतीय रिजर्व रिजर्व बैंक (आरबीआई) से टैक्स हैवन (कर स्वर्ग) से आने वाली रकम का स्रोत सार्वजनिक करने की मांग की।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरबीआई के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि 2000 से लेकर 2017 तक भारत को केमन द्वीप समूह से 8,300 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त हुआ, जबकि नोटबंदी के बाद महज एक साल में भारत ने वहां से इतनी ही रकम प्राप्त की।

रमेश ने यहां मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की घोषणा करने के 13 दिनों के भीतर विवेक डोभाल ने 21 नवंबर 2016 को केमन द्वीपसमूह में जीएनवाई एशिया नाम से हेज फंड शुरू किया। भाजपा की 2011 की समिति की रिपोर्ट के अनुसार, केमन द्वीप समूह एक टैक्स हैवन है।" टैक्स हैवन यानी कर स्वर्ग शब्द का इस्तेमाल उन देशों के लिए किया जाता है जहां आसानी से काला धन छिपाया जा सकता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एफडीआई में अनपेक्षित वृद्धि और विवेक डोभाल के हेज फंड पर गंभीर संदेह पैदा होता है। आरबीआई को इसमें जीएनवाई एशिया की भूमिका को अवश्य स्पष्ट करना चाहिए। इसलिए हम पिछले साल केमन द्वीपसमूह से प्राप्त एफडीआई का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग करते हैं। रमेश ने भारत से पैसे भेजने और नोटबंदी के बाद वापस लाने में विवेक डोभाल के हेज फंड की संलिप्तता पर संदेह जाहिर किया।

आपको बताते जाए कि एक अंग्रेजी मैगजीन ने खुलासा किया था कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नोटबंदी की घोषणा के 13 दिन बाद यानी 21 नवंबर 2016 को अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने टैक्स हेवन केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड नाम की हेज फंड (निवेश निधि) कंपनी का पंजीकरण कराया था। केमैन आईलैंड टैक्स हेवन के रूप में जाना गया है। मैगजीन के मुताबिक विवेक डोभाल का यह व्यवसाय उनके भाई और शौर्य डोभाल के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। डोभाल मोदी सरकार के करीब माने जाने वाले थिंक टैंक इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख हैं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress takes the son of National Security Advisor on target
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, national security advisor, ajit doval, vivek doval, congress leader jairam ramesh, rbi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved