• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अहमद पटेल पर लगाए आरोप निराधार, गुजरात में हार से डर रही बीजेपी: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह गुजरात चुनाव की हार से बचने के लिए घृणित प्रयास के तहत राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर आतंकवादियों से संबंध होने का निराधार आरोप लगा रही है। पटेल के खिलाफ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सांसद के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है और भाजपा को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। रूपानी ने शुक्रवार को मोहम्मद कासिम स्टिंबरवाला के साथ कथित संबंधों की वजह से पटेल से राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की थी। कासिम को गुजरात आतंक-रोधी दस्ते ने बुधवार को सूरत से गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार युवक अहमदाबाद में कथित रूप से यहूदियो के पूजा स्थल को उड़ाने की साजिश रच रहा था। पटेल ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है। सुरजेवाला ने कहा कि सरदार पटेल अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है, जिसमें 150-200 कर्मचारी काम करते हैं। न ही अहमद पटेल और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के ट्रस्टी हैं। वे लोग अस्पताल से होने वाले किसी फायदे से भी नहीं जुडे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ सबूत है तो एटीएस इसकी जांच करे। प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी अक्षमता छुपाने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश की है और काफी घृणित प्रयास कर उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लडाई लडी है, जबकि भाजपा का इसमें विपरीत रिकॉर्ड रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress says BJP is nervous over Vijay Rupani allegations on Ahmed Patel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress reaction over vijay rupani allegations, congress says bjp is nervous, vijay rupani allegations on ahmed patel, gujarat elections 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved