नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह गुजरात चुनाव की हार से बचने के लिए घृणित प्रयास के तहत राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर आतंकवादियों से संबंध होने का निराधार आरोप लगा रही है। पटेल के खिलाफ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सांसद के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है और भाजपा को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। रूपानी ने शुक्रवार को मोहम्मद कासिम स्टिंबरवाला के साथ कथित संबंधों की वजह से पटेल से राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की थी। कासिम को गुजरात आतंक-रोधी दस्ते ने बुधवार को सूरत से गिरफ्तार किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार युवक अहमदाबाद में कथित रूप से यहूदियो के पूजा स्थल को उड़ाने की साजिश रच रहा था। पटेल ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है। सुरजेवाला ने कहा कि सरदार पटेल अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है, जिसमें 150-200 कर्मचारी काम करते हैं। न ही अहमद पटेल और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के ट्रस्टी हैं। वे लोग अस्पताल से होने वाले किसी फायदे से भी नहीं जुडे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ सबूत है तो एटीएस इसकी जांच करे। प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी अक्षमता छुपाने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश की है और काफी घृणित प्रयास कर उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लडाई लडी है, जबकि भाजपा का इसमें विपरीत रिकॉर्ड रहा है।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope