नई दिल्ली। ओडिशा में हुए दुखद ट्रेन हादसे ने राजनीतिक बवंडर खड़ा कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर पिछले नौ वर्षों से रेल मंत्रालय की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और सरकार से जवाबदेही की मांग की है। यह त्रासदी 2 जून को हुई थी जब ओडिशा के एक गांव के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें 275 यात्रियों की जान चली गई और एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खड़गे ने जवाबदेही की आवश्यकता की ओर इशारा करते हुए रेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया की आलोचना की।
खड़गे ने ट्वीट किया, ओडिशा रेल त्रासदी से प्रभावित 275 परिवारों को रेल मंत्री की प्रशंसा से न्याय नहीं मिलेगा। न्याय तभी होगा जब उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी तथ्य बताते हैं कि मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय की पिछले 9 साल से उपेक्षा की है और अब देश इसकी कीमत चुका रहा है।
--आईएएनएस
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope