नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह ने बजट के दिन सोमवार को काले कपड़े पहन कर विवादास्पद कृषि कानूनों पर अपना विरोध जताया। उन्होंने हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन पोस्टर्स पर लिखा था - मैं भी किसान हूं। कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन तकरार अभी भी बरकरार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले के जल्द समाधान की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस बात की चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने इस समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया तो यह आंदोलन और लंबा चल सकता है। कांग्रेस तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रही है।
गौरतलब है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में यह बात दोहराई कि सरकार ने इन कानूनों के क्रियान्वयन पर डेढ़ साल तक रोक लगाने का जो निर्णय किया है, वह अब भी बरकरार है।
मोदी ने जोर देकर कहा था कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि वह बातचीत के लिए सिर्फ एक फोन काल दूर हैं।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसा की घटना के बारे में मोदी ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगी।
--आईएएनएस
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope