नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव खारिज किए जाने के उप-राष्ट्रपति के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव खारिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट एक जांच समिति गठित करे जिसमें सीजेआई के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों की जांच की जा सके। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस याचिका पर जस्टिस चेलमेश्वर से जल्द सुनवाई करने के लिए अपील की है। सिब्बल ने कहा कि महाभियोग नोटिस सीजेआई के खिलाफ है इसलिए इस मामले में जो अन्य वरिष्ठ जज हैं उन्हें सुनवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीजेआई न तो इस मामले में सुनवाई कर सकते हैं न ही यह तय कर सकते हैं कि कौन इस मामले की सुनवाई करेगा।
इस पर जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि मास्टर ऑफ रोस्टर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक इस याचिका को सीजेआई के सामने ही पेश करना होगा। उन्होंने सिब्बल और प्रशांत भूषण से मंगलवार को फिर से कोर्ट में आने की अपील की है।
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope